नुकसानी का ज़ायजा लेने के साथ किसानों से करेंगे चर्चा
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बालाघाट सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन बुधवार को बरघाट विधान सभा क्षेत्र एवं सिवनी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ओला प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करेंगे।
यह जानकारी सांसद के निज सचिव सतीश ठाकरे ने देते हुए बताया है कि सांसद डॉ.बिसेन 26 फरवरी को सुबह 09 बजे बालाघाट से प्रस्थान कर सुबह साढ़े 10 बजे धारना पहुँचेंगे, जहाँ से वे ओला प्रभावित ग्राम सिलघाट, ताखला खुर्द, टेटमा, धोबीसर्रा, पखारा, विजयपानी कला, चिमनाखारी जाकर ओलावृष्टि से हुए फसलों एवं फलों के नुकसानी का ज़ायजा लेंगे एवं किसानों से चर्चा करेंगे।
श्री ठाकरे ने बताया कि सांसद दोपहर डेढ़ बजे प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे सिवनी पहुँचेंगे। तत्पश्चात सिवनी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ओला प्रभावित ग्राम गरठिया, बोरिया, झिलमिली, भाजीपानी, पौड़ी, खिरखिरी, खमरिया, जेवनारा, कलारबांकी पहुँचकर ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का ज़ायजा लेंगे एवं किसानों से चर्चा करेंगे। श्री ठाकरे ने इस अवसर पर प्रभावित किसानों एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओं से उपस्थिति की अपील की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.