मानव सेवा में लगे लोगों का जतायें आभार : सांसद

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से रविवार 22 मार्च की सुबह 07 बजे से रात 09 बजे तक जनता कफर्््यू की जो अपील की है, वह हमारे स्वास्थ्य के लिये ही न केवल लाभदायक है बल्कि कोरोना वायरस को हराने का भी प्रयास है। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक से मेरा आग्रह है कि जनता कर्फ्यू को सफल बनायें।

उक्ताशय की अपील सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से करते हुए अनुरोध किया है कि समाज का वो वर्ग डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी, जिला एवं पुलिस प्रशासन एवं अन्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारी जो इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे रहे हैं, उनकी इस मानव सेवा के प्रति शाम 05 बजे, 05 मिनिट तक करतल ध्वनि कर उनका आभार व्यक्त करें।

डॉ.बिसेन ने कहा है कि हमारे शास्त्रों में वर्णित है कि शंखनाद या घण्टा बजाने से हमारे आस पास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि अपने घरों में रहते हुए इन ध्वनियों का नांद करके समाज के उन समर्पित सिपाहियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रदर्शित करें। डॉ.बिसेन ने सतर्क रहिये – स्वस्थ्य रहिये का संदेश देते हुए कहा है कि इस वैश्विक महामारी से देश को बचाने के लिये आप सबका संकल्प, संयम, सहयोग अपेक्षित है।