(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। दिल्ली प्रवास के दौरान सिवनी से नागपुर जाते समय सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन सेवा सहकारी समिति, मोहगाँव सड़क में किसानों की भीड़ देखकर वहाँ पहुँचे और धान उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान किसानों ने चर्चा में बताया कि पहले 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान खरीदी जाती थी, किंतु इस वर्ष प्रति हेक्टेयर 35 क्विंटल खरीदी की जा रही है, जिससे किसानों को बाकी उपज बेचने में परेशानी आ रही है।
सांसद डॉ.बिसेन ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में प्रदेश शासन से चर्चा करेंगे। इस दौरान किसानों द्वारा यह भी बताया गया कि उन्हें अभी तक किसान सम्मान निधि नहीं मिली है। इस पर डॉ.बिसेन ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच का ध्यान आकृष्ट कराया।
जिला कलेक्टर द्वारा 15 दिवस के अंदर राजस्व अमले द्वारा अभियान चलाकर प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही गयी, ताकि किसानों को योजना का लाभ मिल सके। समिति प्रबंधक द्वारा धान उठाव की समस्या से भी अवगत कराया गया। इस पर भी डॉ.बिसेन ने कलेक्टर से धान के परिवहन संबंधी चर्चा की।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.