रेलवे के निर्माणाधीन कार्यों को आज देखेंगे सांसद

 

सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन कर रहे लगातार मॉनीटरिंग

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लगभग दो दशकों बाद केंद्र शासन से संबंधित मामलों में किसी सांसद के द्वारा दिलचस्पी लिये जाने के बेहतर प्रतिसाद सामने आते दिख रहे हैं। सिवनी में चल रहे रेलवे के अमान परिवर्तन के काम पर सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन की लगातार नज़रें बनी हुईं हैं।

सांसद के निज सचिव ने बताया कि सांसद डॉ.बिसेन रविवार को प्रातः दस बजे निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन एवं अमान परिवर्तन के कार्यों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन रेलवे के टेक्निकल स्टाफ के साथ निर्माण कार्याें की समीक्षा करेंगे। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद डॉ.बिसेन लोकसभा के शीत कालीन सत्र में शामिल होने दोपहर 02 बजे सिवनी से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन के द्वारा पूर्व में भी रेलवे स्टेशन एवं अमान परिवर्तन के संबंध में स्थल निरीक्षण किया जा चुका है। इस दौरान तकनीकि अमले को होने वाली परेशानियों के लिये भी उनके द्वारा प्रशासन से चर्चा की गयी थी। इसके अलावा अमान परिवर्तन के लिये बजट आवंटन के लिये उन्होंने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा भी की थी।

इसके अलावा डॉ.ढाल सिंह बिसेन के द्वारा केंद्र सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में आने वाली बाधाओं आदि के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री, एनएचएआई के क्षेत्रीय निदेशक, परियोजना निदेशक आदि से चर्चा भी की जा चुकी है।