संगीतमय रामायण रामकथा का आयोजन कपीश्वर मंदिर में

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मरहाई माता मंदिर प्रांगण के श्री कपीश्वर हनुमान मंदिर में संगीतमय रामायण रामकथा का आयोजन शनिवार से किया जा रहा है।

श्री कपीश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित भारती गोस्वामी ने बताया कि श्री कपीश्वर हनुमान मंदिर में 02 से 13 नवंबर तक 10 दिवसीय श्री रामायण रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामायण राम कथा प्रतिदिन दोपहर 04 बजे से शाम 07 बजे तक होगी। कथा वाचन प्रयाग राज से आये पंडित नागेन्द्र दुबे महाराज द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि श्री रामायण रामकथा में 02 नवंबर को नारद मोह राम जन्म की कथा, 03 नवंबर को मुनि आगमन अहिल्या उद्धार की कथा, 04 नवंबर को राम विवाह की कथा, 05 नवंबर को राम वनवास की कथा, 06 नवंबर को निषाद राज केवट राम संवाद की कथा सुनायी जायेगी।

उन्होंने आगे बताया कि 07 नवंबर को सती अनुसुईया मिलन सीता हरण की कथा, 08 नवंबर को राम शबरी मिलन हनुमान मिलन बाल सुग्रीव मिलन बालि वध की कथा, 09 नवंबर को लंका दहन हनुमान सीता मिलन की कथा, 10 नवंबर को विभीषण शरणागति लक्ष्मण शक्ति की कथा एवं 11 नवंबर को रावण वध राम राज्याभिषेक की कथा सुनायी जायेगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.