मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी से बदलती शालाओं की तस्वीर

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी पहल जिले के शासकीय शालाओं की तस्वीर बदलने में कारगार साबित हो रही है।

सिवनी जिले के शिक्षकों द्वारा स्वप्रेरणा से शिक्षा के नये आयाम को गढ़ते हुए अपनी शाला के बच्चों के लिये मूलभूत आवश्यकताओं को स्वयं के व्यय से पूरा कर रहे हैं। इससे शालाओं के उन्नयन के साथ ही साथ बच्चों का भी सर्वांगीण विकास हो रहा है। 

मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी के तहत 09 जनवरी को प्राथमिक शाला खैरीकलॉ में पदस्थ शिक्षक जय श्रीवास्तव एवं शिव दयाल बघेल द्वारा अपने स्वयं के व्यय से 27 बच्चों को स्वेटर एवं बच्चों को बैठने के लिये 10 गद्दे प्रदान किये। इसी तरह बुधवार 08 जनवरी को सिवनी विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले जनशिक्षा केन्द्र सागर के प्राथमिक शाला चंदौरीकलॉ में पदस्थ शिक्षक राजाराम सनोडिया एवं पोषणलाल सनोडिया द्वारा अपने स्वयं के व्यय से शाला के 37 बच्चों को स्वेटर प्रदान की गयीं।

इस पहल में जिले के आम जनों द्वारा भी आगे आकर सहभागिता की जा रही है। इसमें जन शिक्षा केंद्र मुंगवानी की शासकीय प्राथमिक शाला सापापार कला में थल सेना के सैनिक नंद किशोर सनोडिया द्वारा 13 बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिये स्वेटर प्रदान की गयी तथा 07 जनवरी को आदिल अंसारी द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला जनता नगर के 190 बच्चों हेतु स्वेटर एवं ऊनी टोपा प्रदान किया गया।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.