जैसी आशंका थी 31 को गिरा पानी, चलीं सर्द हवाएं, अलाव है गायब
(सादिक खान)
सिवनी (साई)। सिवनी शहर तीन चार दिनों से शीत लहर की चपेट में है। रात का पारा ईकाई पर ही चल रहा है। दिन में चल रही हवाएं नश्तर के मानिंद ही प्रतीत हो रही हैं। 2019 के अंतिम दिन जिस तरह का पूर्वानुमान, समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट के द्वारा मौसम विभाग के सूत्रों के हवाले से व्यक्त किया गया था, वह सच साबित हुआ। वर्ष का अंतिम दिन बारिश से सराबोर ही रहा।
पिछले तीन चार दिनों से जमकर पड़ रही सर्दी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता दिख रहा है। रात गहराते ही चलने वाली हवाओं के अलावा ओस भी जमती दिख रही है। मुँह अंधेरे शाला या कोचिंग जाने वाले विद्यार्थियों को उठने में जान पर आती है। कंपकंपाती सर्दी में सुबह नौनिहाल किस तरह शाला जा रहे होंगे यह बात सोचकर ही रूह कांप उठती है।
चार दिनों से शीतलहर की चपेट में आये सिवनी जिले और शहर में कहर बरप रही हैं। इसके बावजूद भी भाजपा शासित नगर पालिका परिषद के निष्ठुर कर्णधारों के द्वारा शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं किया जाना आश्चर्य जनक ही माना जायेगा। हिमालय की वादियों से टकराकर आने वाली सर्द और गलन भरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
मंगलवार को सुबह दस बजे तक भगवान भास्कर ने दर्शन नहीं दिये। इसके बाद निकली धूप शुरूआती दौर में कुछ हद तक कमजोर दिखी फिर धूप ने अपना असर दिखाना आरंभ किया। बारह बजते – बजते धूप की तल्खी बढ़ी, किन्तु इसके बाद एक बार फिर सूर्यनारायण बादलों की ओट में छुप गये।
मंगलवार को भोर के पहले ही बूंदाबांदी आरंभ हुई। इसके बाद शाम ढलते ही बूंदाबांदी पुनः आरंभ हुई जिसके बाद कुछ देर तक तेज पानी भी गिरा। पानी के कारण हवाओं में गलन कई गुना बढ़ गयी थी। रात तक चली बूंदाबांदी के कारण माहौल पूरी तरह सर्द हो चुका था।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.