वाहन बेचने के बाद नहीं करवा रहे अपने नाम ट्रांसफर

 

(आगा खान)

कान्हीवाड़ा (साई)। चार पहिया एक वाहन को किसी अन्य को बेचे जाने के बाद भी नये वाहन स्वामी के द्वारा वाहन को अपने नाम पर न तो ट्रांसफर करवाया जा रहा है और न ही दस हजार रूपये की बकाया रकम का भुगतान किया जा रहा है।

प्रवर्ष (अमन) सक्सेना ने कान्हीवाड़ा थाने में इसकी एक लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा अपने चार पहिया वाहन क्रमाँक सीजी 12 डी 1713 को पिछले साल 26 अगस्त को भैरोगंज निवासी गोपाल पिता द्वारिका प्रसाद तिवारी को बेचा गया था।

उन्होंने बताया कि इस वाहन को बेचे जाने के बाद वाहन को एक सप्ताह के अंदर उन्हें अपने नाम ट्रांसफर करवा लेना चाहिये था, किन्तु उनके द्वारा अब तक इस वाहन को अपने नाम पर नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि जब वाहन को खरीदा गया था तब गोपाल तिवारी के पास बीमा के पैसे नहीं थे, इसलिये उनके द्वारा बीमा के नाम पर दस हजार रूपये की राशि भी उनसे उधार ली गयी थी। उन्होंने कहा है कि गोपाल तिवारी के द्वारा यह राशि भी वापस नहीं की जा रही है।