अब महाराजा की जन्म जयंति भूली काँग्रेस!

 

माधवराव सिंधिया तिराहे पर प्रतिमा के पास लगे भाजपा के ध्वज!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। काँग्रेस के नेताओं की पुण्य तिथि और जयंति बिना भूले मनाने वाली जिला और नगर काँग्रेस के द्वारा 10 मार्च को महाराजा के नाम से पहचाने जाने वाले स्व.माधव राव सिंधिया की जन्म जयंति पर उन्हें बिसार दिया गया। वहीं बृहस्पतिवार को प्रतिमा के पास भाजपा के ध्वज भी लहराते दिखे।

ज्ञातव्य है कि जिला काँग्रेस कमेटी के द्वारा काँग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की जन्म जयंति और पुण्य तिथियां बहुत ही शिद्दत से मनायी जाती रही हैं। पिछले एक साल से काँग्रेस के अनेक नेताओं को ही जिला और नगर काँग्रेस के द्वारा क्यों बिसारा जा रहा है यह शोध का ही विषय माना जा सकता है।

काँग्रेस के एक नेता ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि काँग्रेस में जिला स्तर पर भी शायद नये युग का आगाज़ हो चुका है। काँग्रेस संगठन अब जिला, प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर काँग्रेस की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले दिवंगत नेताओं को बिसारती जा रही है।

उक्त नेता का कहना था कि कुँवर अर्जुन सिंह, श्रीमति उर्मिला सिंह सहित अनेक नेताओं की पुण्य तिथि अथवा जयंति पर जिला स्तर पर उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण करने की फुर्सत भी काँग्रेस के नेताओं को नहीं मिल पाना वाकई शोध का ही विषय माना जा सकता है।

उक्त नेता ने यह भी कहा कि स्व.माधव राव सिंधिया का सिवनी जिले से गहरा नाता रहा है। वे जब केंद्र में रेल मंत्री थे उस दौरान उनके द्वारा सिवनी प्रवास के दौरान अनेक सौगातें भी दी गयीं थीं। इतना ही नहीं माधवराव सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले सीवी रमन वार्ड के तत्कालीन पार्षद स्व.संजय चौरसिया के द्वारा लगातार प्रयास किये जाते रहे और तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौरसिया एवं उपाध्यक्ष राजा बघेल के द्वारा मिशन स्कूल के बाजू में माधव राव सिंधिया की प्रतिमा लगाने के लिये परिषद में प्रस्ताव भी पारित करवाया गया था।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि तत्कालीन गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा वर्ष 2003 में अगस्त माह में इस प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन मंत्री स्व.हरवंश सिंह, महेंद्र सिंह कालूखेड़ा, स्व.उर्मिला ंिसह, प्रभारी मंत्री डोमन सिंह नगपुरे आदि की उपस्थिति में किया गया था।

इस प्रतिमा पर इस वर्ष उनकी जन्म जयंति पर न तो माल्यार्पण किया गया न ही पुष्प अर्पित किये गये। इतना ही नहीं बृहस्पतिवार को जब काँग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आये उसके बाद सिंधिया तिराहे पर उनकी प्रतिमा के आसपास भाजपा के झण्डे भी लगा दिये गये।