अब तो यहाँ से फर्राटे भर सकता है ट्रक!

 

राज जनरल स्टोर्स वाली गली से हटाया अतिक्रमण

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। प्रशासन के द्वारा की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को जनता का पूरा – पूरा समर्थन मिलता दिख रहा है। रविवार को अमले के द्वारा बुधवारी क्षेत्र में राज जनरल स्टोर्स वाली गली को जब अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया तो लोगों के मुँह से बरबस ही निकल पड़ा कि यहाँ से तो पूरा का पूरा ट्रक फर्राटे भर सकता है।

रविवार को सुबह से ही बुधवारी बाज़ार में अतिक्रमण विरोधी अमला मय साजो सामान के जा पहुँचा। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह बात वायरल होते ही बड़ी संख्या में लोग भी कार्यवाही देखने जा पहुँचे। कुछ दिनों से इस गली को लेकर तरह – तरह की चर्चाओं का बाज़ार भी गर्म था।

तमाशबीन लोगों का कहना था कि नगर पालिका परिषद के साथ मिली भगत कर व्यापारियों के द्वारा इस क्षेत्र में सरकारी जमीन पर पक्के निर्माण बना लिये गये थे। यहाँ तक कि बुधवारी के नाले और नालियां भी दुकानों के अंदर कर ली गयीं थीं। यही कारण था कि कुछ सालों से बारिश के समय बुधवारी बाज़ार जब चाहे तब जलमग्न हो जाता था।

लोगों का कहना था कि बुधवारी बाज़ार में दो पहिया वाहन लेकर घुसने में लोग कतराने लगे थे, इसका कारण यह था कि यहाँ सड़कें बहुत ही संकरी हो चुकी थीं। रविवार को जब अमले ने अतिक्रमण तोड़ा तो जवान हो रही पीढ़ी को यह देखकर आश्चर्य हुआ और उन्होंने कहा कि वे पहली बार बुधवारी बाज़ार में इतनी चौड़ी सड़क देख रहे हैं।

लोगों के द्वारा लंबे समय से शहर के मुख्य बाज़ार को अतिक्रमण मुक्त कराने की राह तकी जा रही थी। समाचार माध्यमों के अलावा सोशल मीडिया पर भी बुधवारी बाज़ार के हाल सचित्र प्रसारित किये जाते रहे हैं। लोगों की पीड़ा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा दिखायी दे रही थी।

लोग प्रशासन की कार्यवाही से पूरी तरह संतुष्ट नज़र आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा इस बार अतिक्रमण हटाने के बाद जिन स्थानों से इसे हटाया जा रहा है उसमें से अनेक स्थानों पर खंबे गाड़कर कटीले तारों को लगाया जा रहा है ताकि वहाँ दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके।