अपने आरक्षण बचाने जी जान लगायेगा ओबीसी समाज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। ओबीसी महासभा की जिला स्तरीय बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल की उपस्थिति एवं सेवानिवृत्त मोर्चा अध्यक्ष ताराचंद डहरवाल की अध्यक्षता में रविवार को साहू भवन सिवनी में संपन्न हुई।

बैठक में जिला युवा महासभा अध्यक्ष महेंद्र मोनू राय के प्रस्ताव और जातीय सचेतक डिल्लीराम सनोडिया के समर्थन करने पर पर शुभम नगर सिवनी निवासी सेवानिवृत्त सैनिक विनोद साहू को आगामी कार्यकाल के लिये सिवनी ब्लाक ओबीसी महासभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

ओबीसी वर्ग की उपेक्षा दूर करने और उसे विकास के समुचित अवसर प्रदान करने के लिये प्रदेश सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। आगामी मानसून विधानसभा सत्र में इस आशय का कानून बनने जा रहा है। लेकिन ओबीसी समाज के विकास के विरोधी लोग इस आरक्षण बिल को वापस लेने या उसे कोर्ट में घसीटने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें माकूल जबाब देने और उन्हें बेअसर करने के लिये रणनीति बनायी जा रही है।

तदानुसार कोर्ट में केवियेट दायर करने और जरुरत पड़ने पर सड़कों पर आंदोलन करने का प्रस्ताव पास किया गया है। इस प्रस्ताव और समर्थन को भोपाल में 07 जुलाई को आयोजित प्रादेशिक बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा। इस हेतु कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश सोलंकी के नेतृत्व में जिले से 05 सदस्यी दल भोपाल जायेगा।

इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मोनू राय, महासचिव नरेन्द्र शरणागत, राजेंद्र जायसवाल का समावेश है। जिला संयोजक लोकेश साहू ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से भोपाल पहुँचने वाले पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में 08 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिलेंगे तथा उक्ताशय का ज्ञापन भी सौपेंगे।