फर्जी डिग्रीधारी झोलाछाप चिकित्सकों पर मेहरबान हैं अधिकारी

 

 

केंद्रीय राज्यमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बदहाल हैं स्वास्थ्य सुविधाएं हैं बदहाल

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी से उतरती नज़र आ रहीं हैं। मण्डला संसदीय क्षेत्र के अभिन्न अंग घंसौर में स्वास्थ्य विभाग की कथित लापरवाही के चलते झोला छाप चिकित्सकों की पौ बारह होती दिख रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घंसौर के आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फैला हुआ है जो निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन सैकड़ों ग्रामीणों की जान से बेधड़क खिलवाड़ किया जा रहा है जिसमें कई मामलों में तो ग्रामीणों को जीवन भी गंवाना पड़ा है। फर्जी डिग्री, फर्जी पंजीयन के साथ चिकित्सा व्यवसाय करने वाले डॉक्टरों के विरूद्ध विभागीय और प्रशासनिक तौर पर कार्यवाही न होने से ऐसा लगता है जैसे उनका हौसला अफजाई की जा रही है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ होकर झोलाछाप डॉक्टर लूट की दुकान खोले बैठे हैं।

बताया जाता है कि पिछले दिनों इन फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के उपचार से ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोगों की जान भी चली गयीं। बीते वर्ष झोलाछाप डॉक्टरों की जाँच मेडिकल ऑफिसर एवं संबंधित अधिकारी द्वारा की गयी थी जिनकी डिग्री तथा रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये थे लेकिन विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) एवं उच्चाधिकारियों के कथित संरक्षण के चलते झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गयी। इस साल अब तक इन डॉक्टरों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गयी है।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बार – बार झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश तो दिये जाते हैं पर इनके खिलाफ कार्यवाही की जब बारी आती है तो स्वास्थ्य विभाग मौन हो जाता है।