राशन लेने जाना पड़ता है 10 किलो मीटर दूर!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। जनपद पचायत छपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत तुल्फ के गाँव बेरढाना में शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोलने ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

ग्राम पंचायत तुल्फ के संरपच ने बताया है कि इस पंचायत में बेरढाना, कोडरा, बंदरिया गाँव आते हैं। सभी गाँव की जनसंख्या 04 हजार के आसपास है। यहाँ के रहवासी 10 किलो मीटर ग्राम पंचायत लकवाह खाद्यान्न लेने जाते हैं, इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

19 अगस्त 2014 को लगभग पाँच साल पहले ग्रामीणों की माँग पर एसडीएम ने कोडरा बेरढाना, बेरढाना व तुल्फ रैयत में दुकान सप्ताह में दो दिन खोलने के आदेश दिये थे। इन आदेशों को नज़र अंदाज कर राशन दुकान अब तक गाँव में नहीं खोली गयी है। ग्रामीणों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए गाँव में राशन उपलब्ध करवाने की माँग अधिकारियों से की है।