वनरक्षक से मारपीट पर एक साल का कारावास

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिला अदालत के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने वन रक्षक से मारपीट के दोषी को एक साल कारावास की सजा से दण्डित किया है।

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा सिंह ने बरघाट के पाण्डरवानी गाँव निवासी रविन्द्र (27) पिता मुन्ना लाल तेकाम को वन रक्षक से मारपीट का दोषी पाते हुए कारावास की सजा से दण्डित किया है। सहायक अभियोजन अधिकारी मनोज सैयाम ने बताया कि बीती 20 जनवरी को रात लगभग 10 बजे बरघाट परिक्षेत्र की पाण्डरवानी बीट के कक्ष क्रमांक 98 में वनरक्षक निरंजन सिंह व किशोर राहंगडाले ने जंगल में कुल्हाड़ी लेकर घूम रहे रविन्द्र तेकाम को रोका था। पूछताछ करने पर रविन्द्र ने गालियां देते हुए वन रक्षक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था।

उन्होंने बताया कि रविन्द्र ने वन रक्षक को धमकाते हुए कहा कि जंगल में बहुत गश्ती करते हो.. लोगों को पकड़ते हो। रविन्द्र से किसी तरह वन रक्षक ने अपना बचाव किया। मामले की शिकायत बरघाट थाने में दर्ज करवायी गयी थी। एसआई शांताराम पाल ने प्रकरण दर्ज कर चालान कोर्ट में प्रस्तुत किया था। सबूतों व गवाहों पर विचारण करने के बाद कोर्ट ने दोषी रविन्द्र को धारा 332 में कारावास की सजा सुनायी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.