सब्जियों का जायका बिगाड़ रही प्याज की दरें!
(वाणिज्य ब्यूरो)
सिवनी (साई)। अतिवृष्टि का असर अन्य फसलों के साथ ही साथ प्याज पर भी जमकर पड़ा है। प्याज की आवक कम होने के कारण प्याज की दरों में जबर्दस्त उछाल दर्ज किया गया है।
व्यापार जगत से जुड़े लोगों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस समय प्याज की खुदरा दरें सत्तर से अस्सी रूपये प्रति किलो चल रही हैं। इसके दो ही मुख्य कारण व्यापार जगत से जुड़े लोगों ने बताये हैं। अव्वल तो अतिवृष्टि का असर प्याज की फसल पर पड़ा है और दूसरा प्याज का निर्यात फिर से आरंभ होना हो सकता है।
बताया जाता है कि थोक में प्याज 50 से 60 रुपये किलो तक पहुँच गया है। खुदरा बाज़ार में प्याज 80 रुपये किलो तक बिक गया। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में भी पैदावार कम होने से आवक नहीं हैं। प्याज की बढ़ी दरों के चलते अब होटल्स में भी खाने के साथ प्याज देने में संचालक आनाकानी करते दिख रहे हैं।
व्यापारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस बार बरसाती सीजन में प्याज की आवक कम ही हुई है। इधर रबी सीजन में बोयी गयी फसल अगले साल तक आने के चलते भाव में तेजी आ गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.