(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शिक्षाकर्मी, गुरुजी एवं संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक बने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का अनुमोदन जिला पंचायत के वरिष्ठ लेखपालन द्वारा किया जायेगा, जिससे सातवें वेतनमान का निर्धारण हो सके।
आजाद अध्यापक संघ की प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल एवं जिला अध्यक्ष सिवनी कपिल बघेल ने बताया कि लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा बुधवार 01 मई को मध्य प्रदेश के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अधिकारियों को शिक्षाकर्मी गुरुजी संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक संवर्ग में शामिल हुए अध्यापकों का वेतन निर्धारण कर सेवा पुस्तिका का अनुमोदन कराने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि इस निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि समस्त जिला शिक्षा अधिकारी 08 मई तक समस्त अध्यापक संवर्ग की सेवा पुस्तिका का अनुमोदन जिला पंचायत के वरिष्ठ लेखा लेखापाल से करवा कर 20 मई को पूर्णता का प्रमाण पत्र संचनालय को देंगे। यह आदेश निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 26 अप्रैल को भी दिये गये थे।
आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष कपिल बघेल का कहना है, कि इस आदेश निर्देश से अध्यापक संवर्ग के समस्त वेतन विसंगतियां समाप्त हो जायेंगी और शिक्षाकर्मी से अध्यापक बने अध्यापकों को 03 वेतन वृद्धि मिलेंगी। 16 मई 2006 या उसके बाद सेवा अवधि में रहते हुए परिवार नियोजन की वेतन वृद्धि विशेष शासन के आदेश के अनुसार जारी रहेगी और इस आदेश में गुरुजी की की वेतन गणना कब से करना है, वह भी स्पष्ट कर दिया गया है।
उक्त संबंध में जिला अध्यक्ष कपिल बघेल ने बताया कि 2006 के बाद नियुक्त अध्यापकों की वेतन विसंगति थी। यह भी इस आदेश से दूर हो जायेगी क्योंकि छठवें वेतनमान के आदेश जिनको 07 जुलाई सेवा अवधि की गणना करके, 2017 से जो वेतन निर्धारित किया गया था, वह सेवा अवधि पूर्ण वर्षों से किया गया था, उन्हें 2000 से 4000 का घाटा हो रहा था।
इसी संबंध में कई याचिकाएं माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में चल रही है, जबकि इस आदेश से वेतन तक स्थानीय वेतनमान से निर्धारित की जायेंगी। आजाद अध्यापक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने बताया कि यह सब कवायत अध्यापक संवर्ग का शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति से सातवें वेतनमान का निर्धारण के लिये शासन स्तर से किया जा रहा है।
आजाद अध्यापक संघ का मानना है कि इस आदेश स्पष्टीकरण से अध्यापक संवर्ग की वेतन विसंगति समाप्त हो जायेंगी और इससे सेवा पुस्तिका का अनुमोदन हो जायेगा भविष्य में रिकवरी की गुंजाईश भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये जिससे शासन सातवें वेतनमान का भुगतान जल्द से जल्द हो सके यही जिला प्रशासन से अध्यापक संघ के द्वारा माँग की गयी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.