(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण के निर्देश एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह मार्गदर्शन में आगामी 01 से 31 मई के मध्य ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय सहित समस्त विकासखण्डों में किया जा रहा है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉ. पूर्णिमा जोशी द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 01 मई से प्रारंभ होगा, जो प्रातः 06.00 बजे से 08.00 बजे तक एवं सायंकाल 05.00 से 07.00 बजे तक संचालित किया जायेगा। खेल अधिकारी ने बताया कि हॉकी का प्रशिक्षण मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी मैदान सिवनी में दिया जायेगा तथा व्हॉलीबाल, बॉस्केटबाल, कराटे, कबड्डी, बुशु, स्केटिंग, बाक्सिंग तथा किक बाक्सिंग प्रशिक्षण पुलिस लाईन मैदान सिवनी में आयोजित होगा।
इसी तरह फुटबाल, तायक्वांडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन फुटबाल स्टेडियम मैदान सिवनी में आयोजित किया जायेगा तथा क्रिकेट का प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी एवं जिम्नॉस्टिक का प्रशिक्षण महावीर व्यायाम शाला एवं योग प्रशिक्षण तिलक हाईस्कूल सिवनी शतरंज का प्रशिक्षण शास. उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों की आयु 06 से 19 वर्ष निर्धारित की गयी है। इच्छुक खिलाड़ी उपरोक्त खेल में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे पंजीयन फॉर्म 26 अप्रैल से कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से कार्यालयीन समय में, फुटबाल स्टेडियम सिवनी से प्रातः 06.00 बजे से 08.00 बजे तक एवं सायंकाल 05.00 से 07.00 बजे के मध्य प्राप्त करने के साथ ही 01 मई से प्रारंभ हो रहे प्रशिक्षण में खेल प्रशिक्षक से प्राप्त कर शिविर में भाग ले सकेंगे। खिलाड़ी आवेदन फॉर्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र या बोर्ड की अंकसूची, पासपोर्ट साईज का फोटो एवं आधार कार्ड संलग्न करना होगा।
इसी तरह जिले के समस्त 08 विकासखण्डों में भी विभाग के संविदा ग्रामीण युवा समन्वयकों एवं जनजाति कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के पी.टी.आई. के द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों के खेल मैदानों में उपरोक्त निर्धारित समय पर किया जायेगा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.