सात दिन बाद भी पंचेश्वर नहीं हुए रिलीव!

 

 

कान्हीवाड़ा टीआई का सरकारी नंबर है बंद, अरी की जुगाड़ में दिख रहे पंचेश्वर!

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (ंसाई)। कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी रहे जेएसआई दिलीप पंचेश्वर को 08 दिसंबर को लाईन हाज़िर किये जाने के आदेश के बाद भी दिलीप पंचेश्वर को अभी तक कान्हीवाड़ा थाने से रिलीव नहीं किया गया है।

कान्हीवाड़ा थाना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि गत दिवस कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को दुर्घटना के एक मामले में आरोपी बनाये जाने वाले एक व्यक्ति ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद दिलीप पंचेश्वर को 08 दिसंबर को लाईन हाज़िर कर दिया गया था।

सूत्रों ने बताया कि दिलीप पंचेश्वर को लाईन हाज़िर किये जाने के आदेशों के बाद भी उन्हें अभी तक कान्हीवाड़ा थाने से रिलीव नहीं किया गया है। कान्हीवाड़ा थाना में फोन लगाने पर कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि वे अस्वस्थ्य हैं इसलिये उन्हें रिलीव नहीं किया गया है।

इधर, सूत्रों ने बताया कि दशकों से निरीक्षक स्तर वाले थाने में दिलीप पंचेश्वर को उप निरीक्षक रहते हुए भी प्रभारी बनाया गया था। इतना ही नहीं दिलीप पंचेश्वर के द्वारा कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी का सरकारी सीयूजी नंबर 94799 98042 नये थाना प्रभारी को नहीं सौंपा गया है। यह सीयूजी नंबर 08 दिसंबर के बाद बंद ही आ रहा है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि 08 दिसंबर के बाद दिलीप पंचेश्वर कान्हीवाड़ा थाना क्ष़्ोत्र के कुछ ग्रामों में भ्रमण करते भी दिखे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि किसी मामले में वे लगातार ही लगे हुए दिख रहे हैं। मामला क्या है, वे क्या चाह रहे हैं, इस बारे में सूत्रों ने खुलासा नहीं किया है।

सूत्रों ने ये भी संकेत दिये हैं कि आने वाले समय में दिलीप पंचेश्वर को अरी का थाना प्रभारी बनाये जाने का ताना बाना भी बुना जाने लगा है। इसके लिये बरघाट विधान सभा क्षेत्र के कुछ नेता एकाएक सक्रिय हो गये हैं