कोतवाली के सामने बनायी जा सकती है पार्किंग!

 

0 आरंभ हुआ समीक्षाओं का दौर . . . 03

नगर पालिका तिराहा से बस स्टैण्ड तक वाहनों के लिये मुफीद होगा पार्किंग स्थल!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। 26 नवंबर से लगातार आठ दिन चला अतिक्रमण विरोधी अभियान का पहला चरण समाप्त हुए तीन दिन बीत चुके हैं। इसके बाद अब लोग इस अभियान की समीक्षा करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण से मुक्त करवायी गयी भूमि का उपयोग क्या किया जाये, इसको लेकर नागरिकों से सुझाव चाहे गये हैं।

जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही इस पहल का लोग स्वागत करते नज़र आ रहे हैं। लोग जानते हैं कि अधिकारियों की तैनाती सिवनी जिले में स्थायी नहीं है। वे आज हैं, कल कहीं और पदस्थ हो जायेंगे। अधिकारियों के द्वारा जो काम करवाये जा रहे हैं वे काम जिले के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर ही करवाये जा रहे हैं।

नागरिकों में इस बात को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है कि प्रशासन के द्वारा नागरिकों के लिये अब अतिक्रमण मुक्त करवायी गयी जमीन का उपयोग क्या किया जाये, इस पर सुझाव माँगे जा रहे हैं। इससे नागरिकों को लगने लगा है कि जो काम हुआ है वह उनके हित के लिये ही हुआ है और इस अभियान में उन्होंने धैर्य और संयम रखते हुए अपनी सहभागिता दी है।

नागरिकों के बीच चल रहीं चर्चाओं के अनुसार बस स्टैण्ड से लेकर नगर पालिका तिराहा तक स्कूल के सामने एवं सरकारी आवासों के आसपास की रिक्त करवायी गयी भूमि को संरक्षित करने के लिये यहाँ खंबे गाड़े जा रहे है। इसकी बजाय अगर इस स्थान को पक्का किया जाकर यहाँ चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिये पार्किंग अगर बनवा दी जाती है तो भविष्य में इस स्थान पर न तो दुकानदार अस्थायी रूप से दुकान लगा पायेंगे न ही इस भूमि पर अतिक्रमण हो पायेगा।

लोगों का कहना है कि बस स्टैण्ड के पास के रिक्त भूखण्डों पर पच्चीस तीस चार पहिया और सत्तर पचहत्तर दो पहिया वाहनों के लिये पार्किंग बनायी जा सकती है। इसी तरह थाने के सामने स्कूल की चारदीवारी के पास भी इतने ही वाहनों के लिये पार्किंग बनवायी जा सकती है। प्रशासन चाहे तो इस पार्किंग को पेड पार्किंग कर सकता है ताकि यहाँ अव्यवस्था न फैले।

नागरिकों का मानना है कि वैसे भी बस स्टैण्ड और बुधवारी क्षेत्र में पार्किंग की सबसे ज्यादा समस्या है। इस तरह अगर यहाँ पार्किंग के प्रस्ताव पर प्रशासन विचार करे तो बस स्टैण्ड और बुधवारी बाज़ार क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से निज़ात मिल सकती है। वैसे भी एक समय में इन दोनों ही स्थानों पर सौ से ज्यादा चार पहिया और डेढ़ सौ से ज्यादा दो पहिया वाहन एक साथ शायद ही पहुँचते हों।

नागरिकों के मतानुसार इसके साथ ही साथ शहर में सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के लिये महानगरों की तर्ज पर क्रेन सहित इस व्यवस्था को आउटसोर्स अगर कर दिया जाता है तो चालान के भय से लोग सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग करने से भी कतराते नज़र आयेंगे और शहर की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरूस्त की जा सकती है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.