संसदीय युवा मंचन प्रक्रिया संपन्न

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। लखनादौन महाविद्यालय में पं.कुंजी लाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल के तत्वावधान में एक दिवसीय संसदीय युवा मंचन प्रक्रिया संपन्न हुई।

कार्यक्रम राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से आयोजित किया गया। इसमें लोकसभा में होने वाली कार्यवाही का विद्यार्थियों के माध्यम से मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष व मंत्रियों की भूमिका निभायी। विपक्ष ने सरकार (सत्ता पक्ष से) सम सामयिक प्रश्नों पर प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रश्न काल में अनेक प्रश्न किये जिसका उत्तर मंत्रियों ने सरकार का बचाव करते हुए दिये।

कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो.गुंजा परस्ते, डॉ.मनीष परते व कॉलेज़ के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.एस. ठाकुर, प्रो.पी.डी. डहेरिया, डॉ.अजय सिंह कुसरे, डॉ.आर.एस. डहेरिया, डॉ.हेमंत वट्टी, प्रो.शशिकेष संकोलिया, प्रो.अर्चना प्रसाद, प्रो.सुधाकर खेडलेकर, डॉ.भावना तिवारी, कमलेश टेंभरे, रीतेश सेन, उमरन यादव निधि हिरकने, अभिषेक पांडे, पं.राजेश तिवारी, संजय कुमरे, शिवदीन धुर्वे, डॉ.प्रदीप कुमार भिमटे आदि उपस्थित रहे।

सत्ता पक्ष का भी महत्व : प्राचार्य डॉ.जी.एल. तलवारे ने युवा संसद मंचन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती में सत्ता पक्ष व विपक्ष का समान महत्व होता है। संसद की गरिमा बनी रहती है।

संयोजक डॉ.प्रदीप कुमार भिमटे ने युवा संसद मंचन के उद्देश्य व संसदीय प्रक्रिया के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति समक्ष अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की जन चेतना उत्पन्न करता है।

कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं को लोकसभा के संबंध में व भारत की संसदीय प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रो.एस.के. तिवारी ने कहा कि संसद में प्रत्येक कार्य उत्तर दायित्व के साथ पूर्ण होता है, मंचन के माध्यम से विद्यार्थियों ने इस भूमिका का निष्ठा पूर्वक पालन किया।