शांति समिति की बैठक संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। पर्वों के समय को देखते हुए बरघाट थाना प्रांगण में शान्ति समिति की बैठक संपन्न हुई।

शांति समिति की बैठक में ईदुज्जुहा, रक्षाबंधन, कजलियां व जन्माष्टमी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गयी। इसमें मस्जिद के सदर डॉ.रियाज खान द्वारा बताया गया कि ईद के दिन सुबह साढ़े 08 बजे मौसम खुला रहने पर ईदगाह में नमाज पढ़ी जायेगी और अगर बारिश होती है तो ईद की नमाज मस्जिद में पढ़ी जायेगी।

बैठक मे अनुविभागीय दण्डाधिकारी बरघाट सीएच धोरमारे, तहसीलदार पीयूष दुबे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भगत सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी कुँवर सिंह कुमरे उपस्थित थे। इस दौरान नगर परिषद को ईदज्जुहा के त्यौहार को देखते हुए साफ सफाई व सुबह पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। साथी ही आने वाले दिनों में रक्षाबंधन, कजलियां व जन्माष्टमी त्योहारों की रूपरेखा बनायी गयी। इस दौरान होने वाले आयोजन पर पुलिस द्वारा समय – समय पर आयोजन स्थल पर व्यवस्था की बात कही गयी।

इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत वासनिक सहित किशोर कुमार आशर, नगर परिषद के पार्षदगण, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर नगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल, मस्जिद सदर डॉ.रियाज खान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व सदर जाहिद खान, अलीम बापू, राकेश जैन, सुनील अवधिया, सुजीत सूर्यवंशी, डोमन जायसवाल, पवन शुक्ला, हेमंत राहंगडाले, रियाज खान, हेमंत गजभिए, ह्देश त्यागी, नीरज मिश्रा, लक्ष्मण धुर्वे, सत्यांश भट्ट उपस्थित थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.