शांतिपूर्ण संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जताया आभार

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी का आभार जताया गया है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले की 04 विधान सभा में हुए लोकसभा निर्वाचन की मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रुप से संपादित होने पर जिले के नागरिकों, चुनाव कार्य में संलग्न शासकीय अमले, राजनैतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं एवं अभ्यर्थियों सहित पुलिसकर्मी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा एक टीम भावना से किये गये कर्त्तव्य निर्वहन से ही संपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष और सुगमता पूर्वक संपन्न हुई। मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिले की निर्वाचन व्यवस्थाओं, स्वीप गतिविधियों, मतदान, मतगणना प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था आदि का समुचित एवं प्रभावी कव्हरेज मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित किये जाने हेतु मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रदर्शित कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.