घर में घुसकर की दबंगई!

 

 

डाक्टर के घर दूसरे डाक्टर ने की मारपीट!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। डूंडा सिवनी थानांतर्गत बीति रात वाहन टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद एक निजि चिकित्सक ने कुछ लोगों को बुलाकर सरकारी चिकित्सक के घर में घुसकर गाली गलौच करते हुए मारपीट की। इस मामले की रिपोर्ट डूंडा सिवनी थाने में दर्ज कराई गई है।

जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. नरेंद्र नामदेव ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान बताया कि शुक्रवार की रात वे जिला अस्पताल से ड्यूटी कर डूंडा सिवनी अपने निवास पर पहुंचे थे। उनके चालक के द्वारा गाड़ी को घर के अंदर खड़ी करने के लिए गेट खोला गया, इसी बीच पड़ोस में रहने वाले निजि चिकित्सक डॉ. विनीत सेठ के द्वारा उनके वाहन में टक्कर मार दी गई।

उन्होंने बताया कि इस टक्कर से उनके वाहन का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। उनके चालक के द्वारा डॉ. सेठ से टक्कर मारने की बात कही गई तो डॉ. विनीत सेठ और उनकी पत्नि के द्वारा चालक से बेवजह बहस की जाने लगी। इसी बीच डॉ. सेठ वाहन से उतरकर नीचे आए और चालक के साथ मारपीट करने लगे।

डॉ. नरेंद्र नामदेव के अनुसार उनकी बुआ के द्वारा बीच बचाव किए जाने पर डॉ. सेठी के द्वारा उनकी बुआ को भी जमकर धक्का दिया और उनकी बुआ गिर गईं, जिन्हें भी चोटें आईं हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद डॉ. सेठी इस कदर भड़के कि वे चालक के साथ गुत्थम गुत्थ हो गए।

डॉ. नामदेव के अनुसार सड़क पर गुत्थम गुत्था डॉ. विनीत सेठी के द्वारा चालक का सर जमीन से दे मारा जिससे चालक के सर में गूमड़ भी निकल गया। इसी बीच आवाज सुनकर उनके पिता और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक श्री नामदेव भी घर से बाहर निकले, तब तक डॉ. सेठी ने चालक को नाले में धकेल दिया था और खुद भी नाले में ही कूद चुके थे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद डॉ. विनीत सेठी के द्वारा फोन कर जिला मुख्यालय के एक निजि चिकित्सालय में फोन करके कुछ लोगों को मौके पर बुलाया गया। इसी बीच डॉ. नामदेव अपने परिवार के साथ घर के अंदर चले गए। लगभग दस मिनिट बाद उनके घर के सामने गाली गलौच की आवाजें आने लगीं।

इसके बाद डॉ. विनीत सेठी के साथ निजि अस्पताल के सत्येंद्र कुमार, प्रबल तिवारी एवं एक अन्य युवक उनके घर पहुंचे और चालक को उनके हवाले करने की बात कहते हुए गाली गलौच की जाने लगी। इन लोगों के द्वारा चालक को गोली मार देने तक की धमकी दी गई।

डॉ. नामदेव के अनुसार उनके घर के अंदर खड़े चालक को इन लोगों के द्वारा बाहर निकाला जाकर उसके साथ एक बार फिर मारपीट की गई। इसके बाद उनके द्वारा डूंडा सिवनी थाने जाकर इस मामले की जानकारी देते हुए इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।