आफत की बारिश से सहमे लोग

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में भी शहर समेत जिले भर में अनवरत बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सोमवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश से नगर के विभिन्न इलाकों के निचले क्षेत्रों, सड़कों में पानी भर गया।

इसके साथ ही मक्का की फसल लगे खेतों में पानी भरे रहने के कारण जिन किसानों की मक्का की फसल जो कुछ बची थी वह भी खराब हो रही है। सोमवार को 103 मिलीमीटर बारिश हुई।

इन दिनों बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवरात्र पर्व के चलते शहर समेत जिले भर में जहाँ दुर्गाेत्सव की तैयारियों में लोग जुटे हैं वहीं अनेक स्थानों पर पंचमी को स्थापित किये जाने वाली माँ दुर्गा देवी के निर्माण कार्य में लगे मूर्तिकारों के सामने भी लगातार बारिश और धूप नहीं निकलने से मूर्ति को सुखाने व अंतिम रूप देने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते तीन दिनों से जिले भर में लगातार बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम के खुलने, धूप खिली रहने के कुछ ही मिनिट बाद पुनः जोरदार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों के कामकाज रुके हैं।

दोपहर में हुई बारिश से नगर के टैगोर वार्ड की राजपूत कॉलोनी की सड़कों पर काफी पानी भर गया। यहाँ रहने वाले लोगों के घरों में घुस जाने से रहवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं जलभराव वाली सड़कों पर वाहनों के गुजरने के कारण पानी घरों में तेजी से घुसने से बचने के लिये आसपास के लोगों ने सड़क का आधा हिस्सा बाइक व साइकिल रखकर बड़े वाहनों की आवाजाही को कुछ देर रोका।

इस दौरान बड़े वाहन कॉलोनी के दूसरे मार्गों से होकर गुजरे। इसके साथ ही हड्डी गोदाम, काली चौक, विवेकानंद वार्ड, कटंगी रोड, रेलवे स्टेशन, किंदवई वार्ड, दल सागर तालाब के समीप नहर रोड आदि इलाकों में बड़ी मात्रा में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गयी। सड़कों व रिक्त पड़े खाली प्लाट में बड़ी मात्रा में पानी भरा रहा।