कुनकुनी धूप का आनंद लिया लोगों ने

 

सर्दी होती दिख रही छूमंतर, रात में भी राहत

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। भगवान भास्कर के उत्तरायण होने के साथ ही मौसम का रुख भी बिल्कुल बदला सा रहा। सूर्याेदय के बाद जैसे – जैसे धूप का प्रभाव बढ रहा है वैसे ही सर्दी का असर भी कम होता चला जा रहा है। कुछ ही दिन पहले तक कंपकंपाने वाली सर्दी का अहसास इस दिन एकदम से कम हो गया।

बृहस्पतिवार को लोगों ने कुनकुनी धूप का आनंद लिया। धूप की तल्खी बहुत ज्यादा नहीं थी, पर अपेक्षाकृत तेज चलने वाली हवाओं में सर्दी की मात्रा भी कम ही दिखी। सुबह और दोपहर, दोनों समय पर तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहा।

दिन में गर्म कपड़े की आवश्यकता महसूस नहीं हुई। शाम को नमी भरी हवा तेज गति से चलने के बाद हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है। हालांकि शहर के मुकाबले उपनगरीय और बाहरी क्षेत्रों में तापमान कुछ कम रहा। इन क्षेत्रों में रात को सर्दी का असर ज्यादा रहा।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मध्य प्रदेश और उससे लगे राजस्थान पर 1.5 किलो मीटर की ऊँचाई पर एक चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम के कारण वातावरण में आ रही नमी के कारण बादल छाये हुए हैं और कुछ स्थानों पर बरसात भी हो रही है।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सिस्टम के राजस्थान की तरफ खिसकने के आसार हैं। इससे शुक्रवार रात से बादल छंटने की संभावना है। आसमान साफ होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगेगी। हालांकि रविवार से एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। इससे रात को तापमान कम हो सकता है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.