12 पर प्राथमिकी दर्ज, महिलाओं को दी समझाईश
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। सिवनी शहर भले ही कफ्यू और टोटल लॉक डाऊन के साए में हो पर जिला मुख्यालय में ही सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती से अमल करवाने में प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है। इसी के चलते टोटल लॉक डाऊन के 14वें दिन प्रशासन कुछ सख्त हुआ और एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि टोटल लॉक डाऊन एवं कर्फ्यू के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस के द्वारा शुक्रवार को कड़े कदम उठाए गए।
सूत्रों की मानें तो पुलिस के द्वारा कटंगी रोड स्थित गरीब नवाज मस्जिद के पास एकत्र हुए कुछ लोगों को पकड़ा है। कुछ लोग भाग भी गए बताए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस के द्वारा एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह जैन मंदिर के आसपास भीड़ भाड़ की जानकारी मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के द्वारा वहां महिलाओं को एक स्थान पर रोककर उन्हें समझाईश दी है।
यहां यह उल्लेखनीय होगा कि वर्तमान समय आपदा का माना जा सकता है। इस समय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से करने की बात भी प्रशासन बार बार कर रहा है। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट सिवनी जिले के निवासियों से अपील करता है कि आप घर पर ही रहें, घर से ही पूजा, इबादत करें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की मूल मंशा प्रभावित न हो पाए।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.