ग्वालियर के लोगों ने की जिले में धोखाधड़ी!

 

 

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। वर्षा गंगा मेटल्स एण्ड मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड  के संचालकों के द्वारा सिवनी जिले में ग्रेनाईट खदानों को लेकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसके सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर मूल की वर्षा गंगा मेटल्स एण्ड मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड के संचालाकों मनोज शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा, साक्षी शर्मा आदि के द्वारा ग्वालियर के ही कुछ लोगों को बरगलाकर सिवनी जिले में ग्रेनाईट खदानों के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।

इस संबंध में धोखाधड़ी का शिकार हुए विवेक सिंह तोमर ने बताया कि केवलारी तहसील के ग्राम भरवेली में 07.30 हेक्टेयर, 04.95 हेक्टेयर की दो, 07.88 हेक्टेयर एवं बरघाट के गोरखपुर की 03.55 हेक्टेयर के रकबे की खदानों के मामले में वर्षा गंगा मेटल्स एण्ड मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड के संचालकों के द्वारा उनसे धोखाधड़ी की है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा वर्षा गंगा मेटल्स एण्ड मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड के संचालकों को अब तक 75 लाख रूपए की रकम दी जा चुकी है। इसके बाद इस कंपनी के संचालक फरार हो गए। उन्होंने ग्वालियर में इस मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर पुलिस के द्वारा वर्षा गंगा मेटल्स एण्ड मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड के संचालकों के ऊपर तीन तीन हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि वर्षा गंगा मेटल्स एण्ड मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड के संचालकों के द्वारा एक बार फिर इन्हीं खदानों को लेकर अन्य लोगों से सौदेबाजी के प्रयास किए जा सकते हैं। इसलिए वे ग्वालियर से सिवनी आए हैं और उनके द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.