(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पारूल शर्मा के द्वारा वर्तमान में एक मुहिम चलायी जाकर फरार वारंटियों की धर पकड़ करवायी जा रही है।
इसी के तहत लखनवाड़ा पुलिस ने वर्ष 2019 से फरार चल रहे ग्राम ढाना निवासी शुभम उर्फ लचान (21) पिता भादूराम वर्मा की तलाश आरंभ की। मुखबिर से पुलिस को शुभम के डूण्डा सिवनी क्षेत्र के ग्राम छिड़िया पलारी में छुपे होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए लखनवाड़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा, आरक्षक संदीप दीक्षित और योगेन्द्र चौहान ने छिड़िया पलारी पहुँचकर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
डूण्डा सिवनी क्षेत्र के जनता नगर निवासी विजय उर्फ वीजू (26) पिता सकाराम मानेश्वर मारपीट के मामले में लगभग चार वर्षों से फरार चल रहा था। विजय पर कोतवाली पुलिस के द्वारा मामला कायम किया गया था और उसके विरूद्ध वारंट जारी हो चुका था। मुखबिर की सूचना पर एसआई श्री गेडाम ने आरक्षक विशाल, आरक्षक राजेन्द्र तिवारी और सैनिक वकील की सहायता से आरोपी को धर दबोचा।
इसी तरह लखनादौन के ग्राम खैरी रैयत निवासी दिनेश पिता फागूलाल भलावी और फागूलाल पिता दुकाली भलावी, बीते कई वर्षों से फरार चल रहे थे। लखनादौन थाना प्रभारी श्री नागोतिया के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक श्री तेकाम, आरक्षक अनिल लोखण्डे, आरक्षक दशरथ धुर्वे, आरक्षक मोंटी गोयले और आरक्षक प्रकाश के द्वारा आरोपी दोनों बाप बेटों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली गयी।
धूमा पुलिस ने भी गौकशी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को नरसिंहपुर जिला से गिरफ्तार कर लिया। नरसिंहपुर के गोटेगाँव निवासी भाग चंद (22) पिता जगदीश भदौरिया, संजय (32) पिता प्रेम लाल सिलावत और रघुनाथ (37) पिता श्याम लाल सिलावत पर लखनादौन थाना में गौवंश अधिनियम की धारा 4, 6, 9 के तहत अपराध कायम किया गया था जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश कर दिया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.