पुलिस आज कर सकती है 63 लाख की चोरी का खुलासा!

 

लखनादौन में दशहरा की रात हुई थी गुटका व्यापारी की दुकान से लंबी रकम चोरी!

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। वर्ष 2019 में दशहरा की रात जब लोग रावण दहन कार्यक्रम के उपरांत घरों में आराम से सो रहे थे उसी 08 एवं 09 अक्टूबर की दरमियानी रात लखनादौन में अज्ञात चोरों के द्वारा एक गुटका व्यापारी की दुकान से 63 लाख रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया गया था। इस चोरी का खुलासा करने में लखनादौन पुलिस को सफलता मिल गयी है। पुलिस रविवार को इस मामले का खुलासा कर सकती है।

लखनादौन पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि लखनादौन के समनापुर में सुभाष जैन नामक व्यापारी का भाग्यश्री ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान है। इस प्रतिष्ठान में मूलतः थोक में गुटका विक्रय का काम होता है। पिछले साल दशहरा के आसपास लगभग एक सप्ताह से बिक्री का पैसा बैंक में जमा न हो पाने के कारण उनके प्रतिष्ठान में काफी नकद रखा हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि 08 अक्टूबर एवं 09 अक्टूबर की दरमियानी रात उनके प्रतिष्ठान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा 63 लाख रूपये पार कर दिये गये थे। इस दौरान चोरों के द्वारा प्रतिष्ठान में रखी एक टेबिल की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे पाँच – पाँच सौ रूपये की शक्ल वाले 63 लाख रूपये चुरा लिये गये थे, जबकि दूसरी ओर 100 रूपयों की शक्ल में रखे 08 लाख 75 हजार रूपये पर उनकी नज़र नहीं पड़ी इसलिये वह राशि बच गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में लखनादौन पुलिस के द्वारा दो लाख रूपये की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी गयी थी। बाद में जब दुकान के मालिक पहुँचे तब उनके द्वारा पुलिस महानिरीक्षक से भेंट कर 63 लाख रूपये की चोरी की बात बतायी गयी तब जाकर पुलिस कुछ सक्रिय नज़र आयी।

सूत्रों ने यह भी बताया कि इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा विशेष दिलचस्पी ली गयी और जिले के अन्य काबिल अधिकारियों और कर्मचारियों को इस चोरी का पतासाजी करने के लिये लगाया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बनाये गये विशेष दल को इस मामले में जल्द ही सफलता मिल गयी।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छः आरोपियों को चिन्हित किया। इन आरोपियों में से पाँच आरोपी तो पुलिस की गिरफ्त में आ गये, पर छटवां आरोपी अभी फरार है। इन आरोपियों से पुलिस को चोरी गयी 63 लाख की रकम में से महज 20 लाख रूपये की बरामदगी ही हो पायी है।

सूत्रों ने बताया कि चोरी करने वाले आरोपी आदतन नहीं थे, इसलिये उनके द्वारा चोरी की गयी रकम को आपस में बांटने के उपरांत उनके रहन सहन में अचानक ही परिवर्तन दिखायी देने लगा। ये सभी आरोपी लखनादौन से नरसिंहपुर रोड पर चार किलो मीटर दूर स्थित सिरमंगनी ग्राम के हैं।

सूत्रों की मानें तो चोरी की रकम का बंटवारा करने के बाद किसी ने ट्रक खरीदा तो किसी ने ट्रैक्टर। किसी ने दो पहिया वाहन खरीदा तो किसी ने टीवी ले लिया, किसी ने अपने ट्रैक्टर की बकाया किश्तें चुका दीं। इतना ही नहीं एक आरोपी ने तो इस रकम से एक देवालय का निर्माण ही करवा दिया।