(ब्यूरो कार्यालय)
बरघाट (साई)। बरघाट पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है, विगत 15 दिनों बरघाट थाने मे गांज के दो, सट्टा, जुआ के 5 व अवैध शराब ब्रिकी 3 प्रकरण दर्ज कर इन अपराधों मे अंकुश लगने के अपराधियों में दहशत व्याप्त है।
मंगलवार को बरघाट थाना प्रभारी केएस मरावी ने एसपी कुमार प्रतीक के निर्देश पर एसडीओपी बरघाट बीएस धुर्वे के मार्गदर्शन में धारना कला में पावर हाउस के पीछे से नितेश बोपचे (23) पिता बोहरन बोपचे के घर में अवैध रूप से रखे गए गांजा एक पैकेट जब्त किए हैं।
इसमें कुल 01 किलो 15 ग्राम गांजा को बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब 06 हजार रूपए बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध थाना बरघाट में धारा 8/20 (ख) 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई आशीष खोब्रागड़े, संतोष धुर्वे, विक्की धुर्वे, प्रधान आरक्षक बलिराम, आरक्षक राजेश जंघेला, तेजलाल परते, विशाल सातपुते, कपिल कटरे द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की।
थाना प्रभारी द्वारा विगत दिवस स्वापक औषधि व मानक प्रभावी अधार अधिनियम 1985 आरोपी कृष्ण कुमार (28) पिता शालिग राम गौतम जेवनारा बरघाट के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम गांजा जब्त कर उसे कोर्ट के आदेश में जेल भेजा गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.