जुए की फड़ पर दबिश, लंबा जुआ पकड़ा पुलिस ने

 

ढाई लाख सहित पकड़ाये 14 जुआरी, छपारा थाना क्षेत्र में चल रही थी फड़

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। जिला पुलिस बल के द्वारा जुआ सट्टा माफिया के खिलाफ कार्यवाही जारी है। पुलिस के द्वारा की गयी कार्यवाही में छपारा थानांतर्गत चंदेनी ग्राम में जुए की फड़ में मारे गये छापे में 14 जुआरियों को ढाई लाख रूपये के साथ पकड़ा गया है।

छपारा पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को सूचना मिली थी कि छपारा और बण्डोल थाना क्षेत्र में कुछ जुआ फड़ संचालकों के द्वारा स्थान बदल – बदल कर जंगलों में जुए की फड़ें आबाद की जा रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि छपारा थानांतर्गत चंदेनी ग्राम में जुए की फड़ संचालित हो रही है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दुर्गेश आर्मो के नेत्तृत्व में एक दल गठित किया जाकर जुए की फड़ पर रेड करने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस दबिश में चंदेनी ग्राम में पुलिस के हाथ 14 जुआरी लगे हैं, जिनके पास से दो लाख 42 हजार 970 रूपये बरामद हुए हैं।

ये खेल रहे थे जुआ : इधर, पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान जुआ खेलने के आरोपियों में मनीष (25) पिता मोहन बंजारा, निवासी डुंगरिया, जावेद मोहम्मद (38) पिता नूर मोहम्मद निवासी जामा मस्जिद कॉलोनी छपारा, राम स्वरूप (36) पिता श्रीचंद अहरवाल निवासी ललमटिया छपारा, अमर सिंह उर्फ नील (48) पिता छोटेलाल अहरवाल निवासी दुर्गा कॉलोनी छपारा, शिवनंदन (23) पिता उम्मा प्रसाद अहरवाल निवासी ललमटिया छपारा, दीपक (31) पिता उत्तम कोष्टा निवासी झण्डा चौक छपारा, सुशील (38) पिता रिख्खी राम ठाकुर निवासी बिछुआ बर्रा छपारा, जगदीश (55) पिता रामनाथ साहू, निवासी जैसवाल कॉलोनी छपारा, सुरेश (40) पिता जिलेराम वर्मा निवासी खुर्सीपार, मुकेश (34) पिता राम प्रसाद बंजारा निवासी डुंगरिया छपारा, जैकी (31) पिता शिव शंकर जौहरे निवासी फर्राश कॉलोनी छपारा, दीपक (36) पिता राज कुमार सिंह निवासी लोधी वार्ड छपारा, दिलीप (40) पिता अमर लाल चंदेश्वर निवासी गोकलपुर एवं दीनू सिंह (36) पिता भरत सिंह ठाकुर निवासी बोरिया गोकलपुर शामिल हैं।

ये रहे कार्यवाही में शामिल : अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दुर्गेश आर्मो के नेत्तृत्व में की गयी इस कार्यवाही में आर.पी. गायधने थाना प्रभारी बण्डोल, प्रसन्न शर्मा थाना प्रभारी लखनवाड़ा, सत्येंद्र उपाध्याय सहायक उप निरीक्षक सहित बण्डोल, लखनवाड़ा और रक्षित आरक्षी केंद्र का पुलिस बल इस कार्यवाही में शामिल रहा।