(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। लखनादौन पुलिस के द्वारा अवैध रूप से परिवहन करके ले जाये जा रहे 14 गौवंश को मुक्त करवाया गया है।
लखनादौन पुलिस ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मुखबिर सूचना के आधार पर लखनादौन पुलिस ने बम्होड़ी बायपास के पास दस चक्का वाहन क्रमाँक सीजी 04 डीई 1199 को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कत्लखाने ले जाये जा रहे 14 मवेशी मिले।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस जब वाहन का पीछा कर रही थी तभी वाहन के चालक परिचालक ट्रक को छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस को 13 गौवंश जिंदा और एक गौवंश मृत अवस्था में मिला है। पुलिस ने गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पशुओं को छपारा की कन्हैया गौशाला भेज दिया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.