ड्यूटी वालने स्थानों पर की जा सकती है माकूल व्यवस्थाएं
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। कोरोना कोविड 19 के कहर के चलते शहर में टोटल लॉक डॉऊन एवं कर्फ्यू लागू है। 21 मार्च से शहर की सड़कें सूनी हैं। इसके चलते 21वें दिन भी सड़कें सूनी ही रहीं। चिलचिलाती धूप में चौक चौराहों पर सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों के लिए प्रशासन को माकूल प्रबंध करने की आवश्यकता महसूस होने लगी है।
पुलिस कर्मियों के बीच चल रही चर्चाओं पर अगर यकीन किया जाए तो लगभग तीन सप्ताह से शहर की सड़कें पूरी तरह सुनसान ही हैं। चौराहों पर पुलिस कर्मी आने जाने वाले लोगों से सड़क पर आने का कारण पूछ रहे हैं। पुलिस कर्मी अगर सड़क पर घूम रहे लोगों के जवाब से संतुष्ट होते हैं तब ही व्यक्ति को आगे की ओर जाने की इजाजत देते हैं।
चर्चाओं के अनुसार वर्तमान में गर्मी की तीव्रता शनैः शनैः बढ़ने लगी है। ऐसी स्थिति में लगातार ही सड़कों पर धूप में खड़े रहने से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसके लिए प्रशासन को सुध लेने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
प्रशासन को सुझाव
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा जिला प्रशासन को सुझाव दिया जाता है कि सड़कें सुनसान हैं, इक्का दुक्का वाहन ही निकल रहे हैं, इन परिस्थितियों में अगर सड़कों को स्टापर लगाकर अवरूद्ध कर महज एक वाहन निकलने की जगह छोड़ते हुए जहां यह जगह छोड़ी जाए वहीं, पास में पुलिस कर्मियों के लिए छोटा टेंट लगाकर वहां पानी की व्यवस्था कर दी जाए तो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने में आसानी होगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.