कच्ची शराब के निर्माण स्थल पर पुलिस का धावा

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र में सैकड़ों लीटर कच्ची शराब की रोज आपूर्ति करने वाले एक शख्स के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही के दौरान दस क्विंटल की मात्रा में लहान नष्ट किया गया।

नाले में बन रही थी शराब : बरघाट थाना प्रभारी कुँवर सिंह मरावी ने बताया है कि डोरली गाँव में रहने वाला राजेश (40) पिता राम किशन यादव कच्ची शराब बनाकर क्षेत्र में अवैध रूप से आपूर्ति करता था। पुलिस, उसे रंगे हाथ पकड़ने की जुगत में थी। शनिवार को पुलिस ने डोरली और कल्याणपुर के जंगल के पास स्थित एक नाले में दबिश दी जहाँ पर आरोपी के कब्जे से सात लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब बरामद की गयी।

भट्टी को किया नष्ट : बरघाट पुलिस ने अपनी इस कार्यवाही के दौरान नाले में बनायी जा रही शराब के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले दस क्विंटल महुआ लहान को नष्ट किया। इसके साथ ही भट्टी को भी तोड़ दिया गया। आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रुप से शराब की बिक्री में लगा हुआ था। हर रोज वह क्षेत्र में दो सौ से लेकर तीन सौ लीटर कच्ची शराब की बिक्री कर लेता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की है।