भागवत कथा सुनने से मन में आते हैं सकारात्मक विचार

 

 

बाजे-गाजे के साथ निकली शोभायात्रा

(ब्यूरो कार्यालय)

कुरई (साई)। विकास खण्ड कुरई के गांव बाबूटोला थावरझोड़ी बादलपार में सोमवार से श्रीमद भागवत महा पुराण ज्ञान भक्ति सत्संग का शुभारंभ हुआ।

कथा स्थल से बाजे गाजे के साथ गांव में शोभायात्रा निकाली गई। कथा के प्रथम दिन कथा व्यास श्रीसंत कमलेश मुरारी ने श्रीमद भागवत कथा महत्व का वृतांत बताया।

उन्होंने बताया कि भागवत कथा का श्रवण करने से बड़ा कोई सौभाग्य नहीं। भागवत कथा सुनने से मन में आते हैं सकारात्मक विचार। श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने और सुनने से असीम शांति का अनुभव होता है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग भी उत्पन्न कराती है।

भागवत कथा में भगवान के जिन रूपों व लीलाओं का वर्णन है, उन्हें यदि हम अपने जीवन में उतार लें तो हमारा जीवन सुखमय हो जाएगा। सभी लोग सांसारिक मोह माया के बंधन से छूटकर जीवन की सत्यता को जान पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि श्रीमद भागवत कथा हमें मोह माया के बंधन से मुक्त कराती है और बोध कराती है कि किस उद्देश्य के लिए हमारा जन्म हुआ है। जिस भी क्षेत्र में भागवत कथा होती है वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है, नकारात्मकता नहीं।

ग्राम पुरोहित संतोष तिवारी, दशरथ पटेल, रामकली, नंद किशोर वर्मा, लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक जारी कथा में आसपास के गांव से श्रद्धालुजन कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं। कथा का समापन रविवार 09 फरवरी को हवन, पूजन, भण्डारा के साथ होगा।