आनंद उत्सव के साथ प्रतिभा पर्व का हुआ समापन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। बस स्टैण्ड स्थित बुनियादी प्राथमिक शाला में तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

शनिवार को प्रतिभा पर्व के अंतिम दिन आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद ऋषभ जैसवाल के द्वारा सरस्वती देवी के पूजन के साथ की गयी। 12 दिसंबर से प्रारंभ तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व में 12 तथा 13 दिसंबर को स्कूली बच्चों के शैक्षणिक मूल्यांकन का कार्य हुआ।

इसके उपरांत 14 दिसंबर को प्रतिभा पर्व के अंतिम दिन, आनंद दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़, कबड्डी, खो-खो में बच्चों ने भाग लिया। बाल सभा में बच्चों के द्वारा गीत चुटकुले, कहानियां आदि भी सुनायी गयीं। इस गतिविधि में बच्चों के चेहरे खिल उठे थे।

कार्यक्रम के अंत में बाल सभा व अन्य गतिविधियों के श्रेष्ठ बच्चों को मुख्य अतिथि ऋषभ जैसवाल द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल के छात्र – छात्राओं सहित बच्चों के पालक भी उपस्थित रहे। प्रतिभा पर्व के समापन पर छात्र – छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इसमें विद्यालय के बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर प्रधान पाठक जुगल पांडे, किशोर पांडे, शिक्षक दिलीप जायसवाल, शिक्षिका सुश्री साहू भी उपस्थित रहीं।