12 से मनाया जायेगा प्रतिभा पर्व

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बेहतर करने के उद्देश्य से मनाया जाने वाला प्रतिभा पर्व इस बार 12 से 14 दिसंबर तक मनाया जायेगा। इस दौरान विद्यार्थियों का मूल्यांकन भी किया जायेगा।

इसके तहत कक्षा तीसरी, पाँचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों का हिंदी व गणित का टेस्ट होगा। इन विषयों के बहु विकल्पीय प्रकृति के 40-40 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह प्रश्न पत्र नवंबर तक स्कूलों में पढ़ाये गये पाठ्यक्रमों के आधार पर होगा। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि कक्षा पाँचवीं और आठवीं के बोर्ड पैटर्न को ध्यान में रखते हुए इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का भी हिंदी व गणित का टेस्ट होगा। इसके खण्ड अ में 40-40 बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे जिनका पूर्णांक 20 होगा। इसके साथ ही खण्ड ब में कक्षा पाँचवीं में दो प्रश्न व कक्षा आठवीं में तीन प्रश्न लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रकृति के रहेंगे। इनका पूर्णांक 10 रहेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.