(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भाजपा शासित नगर पालिका परिषद पर बिना किसी पूर्व सूचना के संपत्ति कर बढ़ाये जाने के आरोप सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी महेश दत्त दुबे ने लगाये हैं।
एम.डी. दुबे ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि उनका एक मकान महावीर वार्ड में है। इस मकान का संपत्तिकर पूर्व में 728 रूपये था और अन्य कर मिलाकर उनसे 1456 रूपये वसूले जाते थे। इस साल उनके मकान का संपत्तिकर अचानक ही बढ़ाकर 1331 रूपये कर दिया जाकर अन्य कर, उपकर मिलाकर उनसे 2406 रूपये वसूले गये हैं।
उन्होंने बताया कि जब उनके द्वारा संपत्तिकर की रसीद में अंकित राशि का टोटल किया गया तो कुल कर 1906 रूपये बना जबकि उनसे 1906 रूपये के स्थान पर 2406 रूपये वसूले गये हैं। इस तरह कर संग्रहणकर्त्ता के द्वारा उनसे पाँच सौ रूपये ज्यादा वसूले गये हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्हें एक अन्य रसीद 365 रूपये की दी गयी है। इस रसीद में उपभोक्ता सुविधा शुल्क का उल्लेख किया गया है। यह उपभोक्ता सुविधा शुल्क में किस तरह की सुविधा दी जा रही है इसका उल्लेख नहीं किया जाना आश्चर्य जनक ही है।
सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी एम.डी. दुबे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से अपेक्षा व्यक्त की है कि इस मामले में सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया जाये कि संपत्तिकर में कौन सा कर या उपकर कितने फीसदी लिया जा रहा है और सुविधा शुल्क किस बात का लिया जा रहा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.