रविवार के बाद सोमवार को भी जनता कर्फ्यू का रहा

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को बचाया जा सके जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता से अपील की थी कि रविवार को आम नागरिक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर इस महामारी से बचा जा सकता है जिस को छपारा में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला।

रविवार को सुबह से ही पूरा मार्केट बंद रहा चाय दुकान से लेकर कपड़ा फल सब्जी इत्यादि सारी दुकानें बंद रहीं सोमवार को दोपहर 1200 बजे से फल सब्जी और किराना दुकानदारों को छूट दी गई थी जिन्हें 300 बजे बंद करा दिया गया। थाना प्रभारी नीलेश परतेती, तहसीलदार नितिन गौड, जनपद सीईओ लोकेश नारनौरे, पटवारी सुरेश साहू सहित पंचायत का अमला पूरा दिन भ्रमण करता रहा।

इनके द्वारा लोगों को समझाइश दी गई कि घरों से ना निकले कुछ युवाओं की टोली बाइक में नजर आई तो जिसने पुलिस के द्वारा समझाइश दी गई। साथ ही तहसीलदार और थाना प्रभारी ने आम जनता को इस महामारी से बचने के लिए घरों में ही रहकर इससे बचा जा सकता है।