124 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। एस.डी.एम. कामेश्वर चौबे ने मंगलवार 18 जून को आयोजित हुई जनसुनवाई में 124 आवेदकों की समस्यायें को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

जन सुनवाई में गांधी वार्ड निवासी शफीका बी पति अजीजुल्ला खान द्वारा आवंटित पट्टे का नवीनीकरण फीस जमा करने के उपरांत भी आज दिनांक तक पट्टा प्रदाय नहीं किये जाने पर उचित कार्यवाही कर आवेदिका को नवीनीकरण पट्टा प्रदान किये जाने आवेदन किया, देवेश गौतम निवासी मूण्डापार बरघाट द्वारा केन्द्रीय विद्यालय से टी.सी. लेने संबंधी आवेदन, सुरेश गोल्हानी पिता स्व. नोखेलाल गोल्हानी निवासी ग्राम सिहोरा तहसील लखनादौन द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने बाबत, हरीश बघेल सी.बी. रमन वार्ड द्वारा अधिगृहीत भूमि का उचित मुआवजा दिलाये जाने बाबत, कमला शंकर दुबे निवासी कस्तूरबा वार्ड मंगलीपेठ शिव मंदिर के पीछे सिवनी आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान दिलाये जाने बाबत, टिकाराम सनोडिया निवासी ग्राम जमुनिया थाना लखनवाड़ा तहसील सिवनी द्वारा आंधी तूफान से घर की छत उड़ जाने पर आर्थिक सहायता प्रदाय किये जाने बाबत, प्रखर पुरूषोत्तम प्रजापति निवासी आदेगांव तह.लखनादौन द्वारा विकलांग पेंशन दिलाये जाने बाबत, कैलाश मुनीम निवासी ग्राम बोरदई थाना डूंडासिवनी द्वारा आवेदक की पत्नि को प्रसूति सहायता राशि शीघ्र दिलाये विषयक आवेदन दिए गये।