(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जन सुनवायी में 135 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड़ द्वारा आवेदनों की जाँच उपरांत शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
जन सुनवायी में समस्त ग्रामवासी ग्राम पुंगार द्वारा पुंगार से पीपरबर्रा रोड पर सुदूर ग्राम सड़क निर्माण कार्य के संबंध में आवेदन दिया गया। इसी तरह महानंद बघेल ग्राम फुलारा सिवनी द्वारा भावान्तर की राशि का भुगतान कराने बाबत, बिजेन्द्र ठाकरे ग्राम बिछुआ थाना उगली द्वारा प्रधानमंत्री जीवन योजना की राशि प्रदाय करवाने बाबत एवं श्याम सुंदर बरमैया तहसील छपारा द्वारा शौचालय के निर्माण पर मजदूरी की राशि का भुगतान करने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया गया।
ग्राम मलारा के ग्राम वासियों द्वारा पी.एम. आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किये जाने बाबत, गुरू प्रसाद तिवारी ग्राम बढ़वानी ग्राम पंचायत डुंगरिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मजदूरी का भुगतान न मिलने विषयक, हीरादास बैरागी ग्राम जामुनपानी द्वारा नवीन ऋण पुस्तिका प्रदान करने बाबत एवं दिमाग चंद सनोडिया ग्राम पांजरा द्वारा गेहूँ उपार्जन विक्रय की राशि पोर्टल पर अपलोड न होने से खाते में जमा न होने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आयोजित की गयी जन सुनवायी में इसी तरह शिवरतन उईके निवासी तहसील धनौरा द्वारा विकलांगता पेंशन प्रदाय किये जाने बाबत एवं श्रीमति वाहिदा खान कटंगी रोड द्वारा पति से भरण पोषण की राशि दिलाये जाने विषयक सहित कुल 135 आवेदन प्रस्तुत किये गये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.