105 आवेदनों पर हुई जनसुनवायी

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रति मंगलवार को होने वाली जन सुनवायी में एस.डी.एम. कामेश्वर चौबे ने 105 आवेदकों की समस्यायें और शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिये।

इसमें ग्राम सहसना लखनादौन निवासी राजेश कुमार जो कृषि उपज मण्डी कार्यालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी का माह फरवरी 2019 से वर्तमान माह तक के वेतन भुगतान बाबत, श्रीमति मिथिलेश सनोडिया ग्राम छिदग्वार द्वारा भूमि से अतिक्रमण हटाने बाबत एवं मो.जुबैर हुसैन गुरूनानक वार्ड सिवनी द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाये जाने बाबत आवेदन प्रस्तुत किये गये।

आयोजित जन सुनवायी में विकास बघेल द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति विषयक, मंशाराम ग्राम पिपरिया तह. लखनादौन द्वारा भावान्तर राशि नहीं मिलने बाबत, अयूब खां ग्राम टिकारी द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाये जाने बाबत, श्रीमति जमीला बी गुरूनानक वार्ड सिवनी द्वारा पति की मृत्यु के बाद बैंक से बीमा राशि दिलाये जाने बाबत एवं दादूराम इड़पाचे ग्राम बरवाह तह. बरघाट द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना का कर्ज माफ किये जाने विषयक सहित कुल 105 आवेदन पर एस.डी.एम. श्री कामेश्वर चौबे द्वारा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के आदेश दिये गये।