बारिश ने बढ़ायी लोगों की मुसीबत!

 

 

जिनके अतिक्रमण टूटे वे पानी से हो रहे हलाकान

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। लगातार आठ दिन चले अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद भी प्रशासन के स्पष्ट रवैये के अभाव में लोग ऊहापोह की स्थिति में दिख रहे थे। वहीं शनिवार को अचानक हुई बारिश ने लोगों की दुश्वारियों में इज़ाफा कर दिया है।

लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा लगातार आठ दिन तक चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान में जमकर तोड़ फोड़ की गयी। इस दौरान अतिक्रमण हटाये जाने के बाद दोबारा नपाई न किये जाने और कुछ लोगों का निर्माण छोड़ दिये जाने के कारण लोग ऊहापोह की स्थिति में दिख रहे थे।

लोगों की मानें तो अतिक्रमण विरोधी अमले के द्वारा जिन लोगों के अतिक्रमणों को तोड़ा गया है उन स्थानों का एक बार फिर नाप करवाया जाकर राजस्व विभाग के द्वारा स्थान चिन्हित कर, लोगों को उस चिन्हित स्थान के अंदर निर्माण करने के लिये कहा जाना  चाहिये था।

लोगों ने कहा कि चूँकि प्रशासन के द्वारा लगाये गये निशान जमींदोज हो चुके हैं, इसलिये अब अगर वे दोबारा निर्माण करते हैं और अगर वह स्थान एक बार फिर अतिक्रमण के दायरे में आ गयी तो लोगों का निर्माण व्यर्थ हो जायेगा, इसलिये प्रशासन को चाहिये कि निर्माण कराने के पहले एक बार फिर नपाई करवायी जाकर निशान लगवा दिये जायें ताकि लोगों को अपने प्रतिष्ठान अथवा मकान का सामने का हिस्सा दुरूस्त करवाने में सहायता मिल सके।

इसी बीच शनिवार की शाम अचानक हुई बारिश के कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवारी बाज़ार में अनेक प्रतिष्ठानों में अभी सामने शटर नहीं लगे हैं तो जिनके रिहायशी इलाकों के घर टूटे हैं वहाँ बौछार का पानी उनके घरों के अंदर घुस रहा है। इतना ही नहीं अतिक्रमण विरोधी अमले के डर से लोगों ने अपने – अपने प्रतिष्ठान अथवा घरों में पानी एवं धूप से बचने के लिये लगाये गये शेड हटवा लिये गये हैं, इसके कारण भी उनके घरों या प्रतिष्ठानों में पानी भर रहा है