केवलारी विधान सभा के विकास हेतु रहूंगा कृत संकल्पित : राकेश पाल

 

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। केवलारी विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से का विकास और जन सुविधाओं के लिये हर वह प्रयास किये जायेंगे जो आवश्यक हैं। आप सभी ने मुझे पाँच साल के लिये विधायक बनाया है इन पाँच वर्षाें में मेरा यह प्रयास होगा कि विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति के चेहरे पर मैं मुस्कान ला सकूं।

उक्ताशय के विचार केवलारी विधायक राकेश पाल ने अपने विधान सभा क्षेत्र के छपारा जनपद क्षेत्र के ग्रामों के जन संपर्क अभियान के दौरान जनता को संबोधित करते व्यक्त किये। केवलारी विधायक 03 जनवरी से मंगलवार 07 जनवरी तक छपारा जनपद क्षेत्र के ग्रामों का सघन जन संपर्क दौरा कर रहे हैं।

इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे हैं एवं उनका निराकरण भी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रस्तावित कार्याें का भूमि पूजन भी उनके द्वारा किया जा रहा है। उनके जन संपर्क अभियान में क्षेत्र के मैदानी अधिकारी एवं भाजपा के कार्यकर्त्ता पदाधिकारी भी साथ हैं।

इसी कड़ी में 03 जनवरी को केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा ग्राम गोहना, सिमरिया, परासिया, सुआखेड़ा, रणधीर नगर, झिलमिली, सादक सिवनी, बर्रा, पायली खुर्द, पायली कला, बामनवाड़ा, बिछुआ, छपारा कला, देवरीकला एवं छपारा खुर्द आदि ग्रामों में जाकर जन समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया गया एवं विधायक निधि से जो माँग की गयी उन्हें स्वीकृत किया गया।

इसके साथ ही साथ जन संपर्क राशि से महिला मण्डलों, रामायण मण्डलों, क्रिकेट टीमों एवं रामलीला मण्डली वालों को उनकी माँग के अनुरूप राशि स्वीकृत की गयी। इस जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान साथ मे मण्डल अध्यक्ष भाजपा धर्मेंद्र सिंह, विधानसभा सह प्रभारी एवं जिले के नागरिकता संशोधन अधिनियम के पार्टी के प्रभारी नवनीत सिंह, जनपद उपाध्यक्ष पं.नीरज दुबे, महामंत्री मो.शाहिद खान, चमनराज रुनिझा, आनिश खान, आतिफ बाबा, अंकित सिंह, रफीक खान, गौरव चौरासिया, ईशु ठाकुर, ईश्वर सिंह, शंकर चंद्रवंशी, राजेश सराठे, दयाराम उईके एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओं सहित तहसीलदार नितिन गोंड़, थाना प्रभारी नीलेश परतेती, बीएमओ डॉ.बैनर्जी, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता श्री टेकाम, जूनियर इंजी. श्री प्रजापति, आरईएस के सब इंजीनियर, पंचायत समन्वयक श्री झरिया, सभी पंचायतों के सचिव, कृषि विभाग के श्री धुर्वे, सिंचाई विभाग के श्री शर्मा, शिक्षा विभाग के राकेश तिवारी आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जन संपर्क के दौरान विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। नवनीत सिंह एवं मो.शाहिद खान के द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के संबंध में व्यापक जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही प्रायोजित भ्रांतियों से दूर रहने की अपील की गयी। जनपद उपाध्यक्ष पंडित नीरज दुबे के द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया।

आज का दौरा : केवलारी के युवा तुर्क विधायक राकेश पाल सिंह शनिवार 04 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे खैरी, 11 बजे जूनापानी, साढे ग्यारह बजे खैरी टोला, साढ़े बारह बजे खुर्सीपार, एक बजे माल्हनवाड़ा, डेढ़ बजे सरण्डिया, दो बजे कड़वी, ढाई बजे गोरखपुर, सवा तीन बजे अंजनिया, चार बजे बिहिरिया, साढ़े चार बजे देवरी, सवा पाँच बजे प्रतापगढ़ एवं छः बजे जूनापानी में जन संपर्क करेंगे।