क्षेत्र के विकास हेतु सदा रहूंगा कृतसंकल्पित : राकेश पाल

 

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह सुन रहे ग्रामीणों की समस्याएं

(ब्यूरो कार्यालय)

कान्हीवाड़ज्ञ (साई)। जन प्रतिनिधि होने के नाते सभी की समस्याओं को सुनना और निराकरण करना मेरा दायित्व है। आज भले ही प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बन गयी है और हम विपक्ष में हैं परंतु क्षेत्र के विकास के लिये सरकार से हर मोर्चे पर हमारा संघर्ष बना रहेगा और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

इस आशय के विचार केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने अपने विधान सभा क्षेत्र में 27 दिसंबर से चार दिवसीय जन संपर्क अभियान के तहत विभिन्न ग्रामों के प्रवास के दौरान कही। विधायक श्री पाल द्वारा तीसरे दिन ग्राम सहजपुरी, जुरतरा, हिनोतिया, पांजरा, ढेंका, छुई में पहुँचकर आमजनों से भेंट की गयी एवं इनकी समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निकारण के लिये निर्देशित किया गया।

युवा तुर्क विधायक राकेश पाल सिंह द्वारा कहा गया कि जनता ने उन्हें शासक के रूप में नहीं सेवक के रूप में चुना है। वे हर ग्रामीण के दुःख सुख में सहभागी बनने का प्रयास करेंगे।

विधायक राकेश पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में बैठी कमल नाथ की सरकार किसानों की हितैषी सरकार नहीं है। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में नहीं है, हम विपक्ष में हैं, हम जनता की आवाज़ उठाते रहेंगे। विधायक राकेश पाल द्वारा आगे कहा गया कि वर्तमान में काँग्रेस की सरकार है जिसने एक वर्ष में ही प्रदेश को बदहाल कर दिया।

उन्होंने कहा कि जहाँ देखो वहाँ त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है। चारांे तरफ इस निकम्मी सरकार से हर वर्ग के लोग आहत हो चुके किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। चाहे किसान हों, चाहे नौजवान हों, सभी काँग्रेस की इस सरकार से परेशान हैं।

राकेश पाल ंिसंह ने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चलाकर अपना घर भरने में लगे हुए हैं। काँग्रेस ने वायदा किया था कि उनकी सरकार बनी तो वे किसानों का कर्जा माफ करेंगे! आज एक वर्ष हो चुका है किसानो का कर्जा माफ नहीं हुआ और न ही किसानों को यूरिया मिल रही है।

उन्होंने कहा कि किसान की इस विकराल समस्या में भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों की लड़ाई लगातर लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि केवलारी का विधायक होने के नाते वे हर नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने अपने सेवक के रूप में उन्हें चुना है और उनका प्रयास होगा कि वे जनता के सुख दुःख में सदा खड़े मिलें।

विधायक राकेश पाल द्वारा अपने जन संर्पक अभियान के तहत ग्राम पंचायत के विकास कार्य के लिये अपनी विधायक निधि से राशि देने की भी घोषणा की गयी। जन संपर्क के दौरान मण्डल अध्यक्ष रमेश राय, मण्डल उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, आगा खान, भोला बरमैय्या, सुदामा पटले, श्रीराम ठाकुर, योगेश चंद्रवंशी, संतोष अमरोदिया, नारायण जावरे, दिनेश चंद्रवंशी सहित समस्त कार्यकर्त्ताआंे की उपस्थिति रही।