RBI जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट

 

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है। महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ’20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाना वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है।रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा।

नए नोट में क्या…

सामने की तरफ…

  1. सी थ्रू रजिस्टर में 20 रुपये लिखा होगा।
  2. देवानागिरी लिपी में २० लिखा है।

3.बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर।

  1. माइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत‘, ‘INDIA’ और ’20’
  2. सुरक्षा धागे पर भारतऔर ‘RBI’
  3. गारंटी क्लाउज और गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर।
  4. दाहिने साइड में अशोक स्तंभ।

पिछले हिस्से में….

  1. लेफ्ट साइड में नोट प्रिंटिंग का साल
  2. स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन
  3. भाषा पट्टी

4.एलोरा की गुफा का चित्र

5.देवनागरी में २० अंकित

गौरतलब है कि 2016 में नोटबंदी के बाद 500, 2000, 200, 100, 50, 10 रुपये के नए नोट भी जारी किए जा चुके हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.