आसमान पर छायीं काली घटाएं

 

 

दिन में रौशनी पड़ी मद्दिम, कम ही बरसे बदरा

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। सिवनी में आ चुके मॉनसून के बीच बुधवार 03 जुलाई को दिन भर आसमान पर बादलों का डेरा रहा। दोपहर में कई बार भयानक काली घटाएं छायीं, लोगों को लगा कि जमकर बारिश होगी पर बारिश कम ही हुई।

दरअसल बुधवार को दोपहर के वक्त अचानक आसमान में तेजी से गहरी कजियारी कालिमा छा गयी। इसके चलते थोड़ी ही देर में अंधेरा सा छा गया। इन काली घटाओं का खौफ इतना ज्यादा था कि कुछ ही समय में बाजारों से लोग गायब हो गये। तेज बारिश और पानी के कहर के अंदेशे के चलते कई लोग तो अपने गंतव्य की ओर जाने की बजाय रास्तों से ही वापस लौट गये वहीं इस दौरान जो लोग घरों को निकले थे वे भी जल्द से जल्द घरों में पहुँचने की कोशिशें करते दिखे।

काली घटाएं कुछ बुरा होने का अंदेशा जता रही थीं, वहीं घटाएं छाने के बाद हल्की फुल्की बारिश के बाद मौसम साफ होता दिखा। हालांकि कुछ – कुछ देर में होती रही फुहारों से सावन की झड़ी का अहसास भी होने लगा था।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि बुधवार को शाम 05 बजे से पहले पिछले चौबीस घण्टों में 40.4 मिली मीटर पानी गिरा। वहीं ब्रहस्पतिवार को 06 से 08 मिली मीटर पानी गिरने की उम्मीद सूत्रों ने जतायी है। सूत्रों का कहना है कि सुबह 09 बजे से 10 बजे के बीच, दोपहर में 02 बजे से 04 बजे, शाम 06 बजे से 08 बजे एवं रात 12 बजे फुहारें पड़ने की उम्मीद है।