(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। शहर के आसमान पर बादल एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। लगातार तीन चार दिनों से हो रही रूक रूक कर बारिश के कारण उमस महसूस की जा रही थी, किन्तु बुधवार को दिन में हुई बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली है।
बुधवार को दिन में काले बादल छाए रहे। बीच बीच में हो रही बारिश के कारण मौसम सुहाना बना रहा। बीति रात भी बारिश होने से तापमान में कमी महसूस की गई। मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आने वाले दो तीन दिन इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है।
सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन में दो से पांच मिली मीटर पानी गिरने की उम्मीद है। दो दिन बाद दिन के तापमान में भी कमी की उम्मीद सूत्रों ने जताई है। ब्रहस्पतिवार और शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास तो इसके बाद शनिवार और रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.