(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। यूँ तो बैनगंगा तट पर बसा छपारा नगर धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध हैं, वही पवित्र सावन मास में इन धार्मिक आयोजनो में बढौत्तरी हो जाती है।
इसी के चलते श्रावण महोत्सव के अन्ंतर्गत नगर के बस स्टैण्ड के पीछे स्थित गणेश कॉलोनी के गौरी शंकर मन्दिर में विश्व मानव कल्याणर्थ संपूर्ण सावन मास अखण्ड श्रीराम चरित्र मानष परायण का श्रृद्धालुओं भक्तों द्वारा पाठन किया जा रहा है। प्रति सावन सोमवार को श्री नर्मदेश्वर गंगेश्वर शिव लिंग का भाव पर्वक गंगा जल से अभिषेक लगभग छः सात जोड़ा द्वारा किया जाता है।
सावन माह में प्रति दिन भक्तों का ताता लगा हुआ है। भक्तों के द्वारा पूजन अर्चन परायण हेतु वे देवालय में आ रहे है। गौरी शंकर मंदिर परिवार व श्री हनुमान परिवार द्वारा पत्रक पुस्तिका में श्री राम नाम लेखन भी नगर व अन्य जिला में भी किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य इस बार सवा ग्यारह करोड़ रखा गया है जिसे राम नाम अयोध्या के विश्व बैंक में स्थापित किया जायेगा।
इस कार्य में उचित मार्ग दर्शन व सहयोग बलराम सोनी, नाथूराम उपाध्याय, सीताराम विश्वकर्मा, सतानंद दुबे, चन्द्र प्रकाश सिंह जाम, शिवहरी सिंह, मनोरंजन सिंह, सूरज सिंह, पाली बाबू, संतोष पुरोहित, आनंद चॉग, परामानंद, बिनोद अवधिया, रामकुमार सोनी, नारायण बाला प्रसाद, गुड्डा एवं देवेन्द्र सोनी सभी का सहयोग इसमें दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कथा वाचक राजेन्द्र शात्री वृन्दावन, देवांशु महाराज, विनोद महाराज, रामजी गोपाल शर्मा, कन्हैया महाराज की उपस्थिति रही।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.