मरझोर सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मरझोर से लेकर चांवड़ी तक पीएमवाय के तहत सड़क बनना था लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क बनाने में कोई रूचि नहीं ली जा रही है जिससे क्षेत्रीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।

कलेक्टर को प्रेषित शिकायत में ग्रामीणों ने बताया है कि बरसात के पहले सड़क को खोद दिया गया जिससे बरसात के दिनों में इस मार्ग से आने – जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वाहन फिसलने से सवार बुरी तरह घायल हो रहे थे, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सड़क पर गिट्टी की चूरी डाली गयी लेकिन तब से लेकर अब तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है।

इस बात की जानकारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी है लेकिन उनकी उदासीनता का फायदा निर्माण एजेंसी उठा रही हैं। उसके द्वारा सड़क निर्माण करने हेतु कोई रूचि नहीं दिखायी जा रही है जिससे इस मार्ग से आने – जाने वालों को दिक्कतें हो रही है। वाहन फिसल रहे हैं और सवार घायल हो रहे हैं।

इस मार्ग से शासकीय प्राथमिक शाला आने – जाने वाले विद्यार्थियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों को इससे कोई लेना देना नहीं रह गया है। वहीं क्षेत्र के विकास की बातें करने वाले जन प्रतिनिधि गण भी जर्जर सड़क से होने वाली परेशानियों से मुँह फेरे हुए हैं जिससे उनकी कथनी और करनी उजागर हो रही है। रोषित ग्रामीणों ने कहा कि यदि सड़क का निर्माण शीघ्र नहीं कराया गया तो वे इसके लिये आंदोलन के लिये बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की होगी।